कांग्रेस सेवा दल ने मोटरसाईकिल रैली निकालकर व्यापारियों द्वारा बंद का समर्थन करने पर आभार व्यक्त किया
लखनादौन। गोंडवाना समय।
भारत सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल के विरोध में पूरे देश के किसानों द्वारा 8 दिसंबर मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया गया।
जिसमे जिला सिवनी कांग्रेस सेवा दल ने किसानों के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली निकालकर सभी दुकानदारों से बंद की अपील किया गया। इसमें उपस्थित जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष श्री मुबारक खान, अरुण दुबे जी आदेगांव, नरेंद्र यादव सनई डोंगरी, नंदकिशोर पगारे, महाराष्ट्र से पधारे अशोकवीर, मोहित तिवारी पहाड़ी, मो. हसन खान, मो. अरबाज खान, मो. सरिक खान एवं ग्राम नवल गांव के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सेवादल के सिपाही श्री लाल, पेशराम कौरेती, शिव कुमार यादव, सियाराम सराठे, राजेश यादव, अंज कुमार यादव, मुकेश डेहरिया, जगदीश डेहरिया, पोहप पटेल, दीना लाल, गोपाल पूसाम, अजय रजक एवं अन्य सेवा दल के सिपाही शामिल हुए ।
राष्ट्रपति के नाम से सौंपा ज्ञापन
केंद्र सरकार के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान भाइयों के समर्थन में जिला कांग्रेस सेवा दल सिवनी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष श्री मुबारक खान, ब्लॉक लखनादौन के वरिष्ठ कांग्रेसी जनाब इसराइल खान, महाराष्ट्र कोलहापुर से पधारे श्री अशोक वीर, अध्यक्ष सेवादल लखनादौन भैया जी पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष धूमा अरुण चौकसे, ब्लॉक अध्यक्ष चमारी अवध लाल मरकाम लखनादौन, अरुण दुबे, डॉ. नरेंद्र यादव, किशोर सेन, दशरथ डेहरिया, रामू मिश्रा, गंगाराम पटेल, सज्जन पटेल, करछुआई सरपंच किशोरी लाल, श्रवण कुमार सराठे, पोहप पटेल, सियाराम सराठे, रितेश काकोडिया एवं अन्य सेवादल के सिपाही उपस्थित रहे।