धीमी गति से परिवहन को लेकर डी एम नान को कारण बताओ नोटिस जारी
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में मंगलवार 22 दिसम्बर को जिला उपार्जन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर चेंबर में किया गया। समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा लगातार दिए जा रहे निदेर्शों के उपरांत भी उपार्जित स्कंध के उपार्जन केन्द्रों से धीमी गति में परिवहन किए जाने से किसानों को देरी से भुगतान होने को लेकर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला प्रबंधक पर नाराजगी व्यक्त कर उपार्जन केन्द्रवार माईक्रो प्लान बनाकर पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए परिवहन की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीकृति पत्रक जारी करने की व्यवस्था तथा भुगतान कार्यवाही में भी तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।