जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सिवनी द्वारा सुशासन दिवस पर आयोजित किये गए कार्यक्रम
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर आयोजन किये गए कार्यक्रम
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सिवनी द्वारा 25 दिसंबर 2020 को सुशासन दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के रूप में 25 दिसंबर 2020 को मनाया गया। वहीं 25 दिसंबर 2020 को किसान कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा कृषकों को संबोधित किया जाना था।
जिसका ग्रामीण क्षेत्रों तक सीधा प्रसारण दिखाये जाने तथा उक्त आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार की उपलब्धियों एवं मध्यप्रदेश शासन की उपलब्धियों की जानकारी जिले के ग्रामवासियों एवं कृषक सदस्यों को प्रदान किये जाने हेतु जिले की शाखाओं व शाखान्तर्गत समस्त समितियों एवं उचित मूल्य की दुकानों में बेबकास्टिंग के माध्यम से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम को दिखाये जाने हेतु कम्प्यूटर, टीवी एवं इंटरनेट की व्यवस्था की गई, जिले के कृषकों को उक्त आयोजित होने वाले कार्यक्रम की पूर्व सूचना दी जाकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सिवनी से सम्बद्ध समस्त शाखाओं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित साख समितियों तथा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सभी उपस्थित सदस्यों को सुशासन दिवस के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधि व कृषक सदस्यों एवं ग्रामीणजनों के साथ कोविड-19 का पूर्ण पालन करते हुए कार्यक्रम मनाया गया।
जिला बैंक की शाखाओं, प्रत्येक कार्यक्रम स्थल, प्रत्येक समिति, उचित मूल्य दूकान पर कार्यक्रम से संबंधित बैनर लगाकर तथा सहकारिता विभाग से संबंधित कृषक हितैषी विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन किया जाकर, कृषकों को योजनाओं के बारे मे कार्यक्रम के दौरान अवगत कराया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम स्थल बैंक शाखाओं तथा समितियों एवं उचित मूल्य की दुकानों में कार्यक्रम समापन उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के उदबोधन/संदेश उपरांत आयोजित कार्यक्रम का समापन किया गया।