डॉ अंबेडकर जी की फोटो सेवानिवृत्ति पर की भेंट
लाइन इंस्पेक्टर को दी गई सेवानिवृत्त पर विदाई
किशोर तेकाम संवाददाता
बरघाट। गोंडवाना समय।
बरघाट विद्युत वितरण केंद्र में कार्यरत श्री चंदर लाल हिरकने जो कि बरघाट विद्युत वितरण केंद्र में लाइन इंस्पेक्टर के पद में कार्यरत थे। वे सोमवार 30 नवंबर 2020 को सेवानिवृत्त हो गए है। जिन्हें विभाग की ओर से सम्मान समारोह पूर्वक विदाई दी गई। इस दौरान जिसमें स्टाफ की ओर से जे ई श्री मनीष बकोड़े व लाइन परिचालक श्री मंजूलाल नेटी के द्वारा उन्हें डॉक्टर अंबेडकर जी की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई।