छात्राओं से कहा आपको डरना नहीं है बल्कि डटकर मुकाबला करना है
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक के द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम लगाये जाने के लिये समस्त थाना प्रभारियों को सतत अभियान चलाते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये जा रहे है। वहीं बीते दिनों महिला हिंसा को रोकने व संबंधित कानूनों की जानकारी देने के लिये जागरूकता रथ भी जिले के गांव-गांव व शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर जानकारी प्रदान कर रहा है। वहीं पुलिस अध्ीाक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के निर्देशों के परिपालन में व पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को समाजिक सरोकार से जोड़ते हुये कार्य करने में भूमिका निभाने के लिये सतत तैयार रहने वाले कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री महादेव नागोतिया ने नगर के महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचकर छात्राओं को उनके आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
अपने आप को बचाकर, अपराधी को सजा भी दे सकती है
इस दौरान कोतवाली पुलिस थाना नगर निरीक्षक श्री महादेव नागोतिया ने छात्राओं को बताया कि जब कभी उनके साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती है तो वह किस तरह अपने दुपट्टा, बाल में लगाने वाली क्लिप, साइकिल की चाबी और स्कूल बैग से हमला कर अपने आप को न केवल बचा सकती हैं बल्कि इस तरह के अपराध करने वालों को सजा भी दे सकती हैं। उन्होंने छात्राओं से यह भी कहा कि उन्हें डरना नहीं है बल्कि डटकर मुकाबला करना है। इस पूरे कार्यक्रम में स्कूल की छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाएं और प्राचार्य उपस्थित रहे सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि किस तरह छात्राएं बगैर किसी अस्त्र-शस्त्र के अपनी सुरक्षा रक्षा कर सकती हैं।