सोया बड़ी, मिर्च पाउडर, बेसन, पोहा सहित अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने
खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर सतत जारी है जाँच कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में सिवनी जिले में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम अंतर्गत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम में विगत 10 दिसंबर को दल द्वारा बरघाट तहसील में स्थित ग्राम आष्टा से साईं किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ सोया बड़ी, कटरे किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ मैदा एवं चाय पत्ती का नमूना लिया है।
इस तरह 9 दिसंबर 2020 को केवलारी तहसील में स्थित ग्राम सरेखा के आदि शक्ति किराना स्टोर से मिर्च पाउडर, ग्राम पाण्डिया छपारा में स्थित टेंमरे किराना स्टोर से बेसन एवं पोहा एवं जय अंबे किराना स्टोर्स उगली से खाद्य पदार्थ मखाना का नमूना जांच हेतु लिया गया। औचक निरीक्षण कर लिए गए नमूनों को जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की ओर भेजा गया, प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।