केंद्र सरकार हां या ना में जवाब दे कि वो हमारी मांगो को पूरा करेंगे या नहीं
किसान नेताओं के साथ केंद्र सरकार की अगली मीटिंग 9 दिसंबर को होगी
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।
किसान संयुक्त मोर्चा की मीटिंग में किसान नेताओं ने शुरूआत में कहा कि केंद्र सरकार हाँ या ना में जवाब दे कि वो हमारी मांगों को पूरा करेंगे या नहीं? इसके बाद केंद्र सरकार के मंत्री एवं अधिकारी बार-बार संशोधन की बात करते रहे। सभी किसान नेताओं ने यह साफ किया कि कृषि कानून वापस होने और एमएसपी गारंटी कानून लागू होने तक आंदोलन जारी रहेगा और आंदोलन का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
यश और नो की तख्ती दिखाकर पूछा हमारी मांग पूरा करेंगे या नहीं
शनिवार को आयोजित मीटिंग के दौरान किसान नेताओं ने मौन व्रत के रूप में सत्याग्रह शुरू कर दिया था एवं अपनी फाइलों पर यश/नो लिख के बैठ गए। वहीं 1 घण्टे तक किसानों ने मौन व्रत रूपी सत्याग्रह किया। उसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री में कहा कि किसानों के सामने ठोस प्रस्ताव पेश करने के लिए सरकार को विचार-विमर्श करने के लिए समय चाहिए। किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच अगली मीटिंग 9 दिसम्बर को होगी।
फर्श पर बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया
वहीं पूर्व से तय केंद्र सरकार व किसान संंयुक्त मोर्चा की बैठक 5 दिसंबर को विज्ञान भवन में आयोजित हुई। वहीं केंद्र सरकार के द्वारा किसान संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों को मीटिंग के दौरान भोजन की पेशकश की थी जिसे किसानों ने अस्वीकार कर दिया। वहीं किसानों ने लंगर से भोजन प्रसाद मंगवाया और नीचे फर्श पर बैठकर भोजन प्रसाद का ग्रहण किया।
मीटिंग में ये रहे मौजूद
विज्ञान भवन में आयोजित हुई मीटिंग में किसानों के प्रतिनिधमंडल में जगजीत सिंह दल्लेवाल, शिव कुमार शर्मा कक्काजी, गुरनाम सिंह चढूनी, बलबीर सिंह राजोवाल, राकेश टिकैत, डॉ दर्शनपाल, जोगिंदर सिंह उग्रहाना, कुलवंत सिंह संधू, हरपाल चौधरी, ऋषिपाल अम्बावता, बूटा सिंह, बलदेव सिंह निहालगढ़, निरभाई सिंह, रुलदू सिंह मानसा, मेजर सिंह पुन्नावल, इंदरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह टांडा, गुरबख्श सिंह बरनाला, सतनाम सिंह पन्नू, कंवलप्रीत सिंह पन्नू, मंजीत सिंह राय, सुरजीत सिंह फूल, हरमीत सिंह, सतनाम सिंह सहानी, बोध सिंह मानसा, बलविंदर सिंह औलख, सतनाम सिंह बेहरु, बूटा सिंह सादीपुर, बलदेव सिंह सिरसा, जगवीर सिंह टांडा, मुकेश चंद्रा, सुखपाल सिंह डाफर, हरपाल सांगा, बलदेव सिंह मियांपुर, कृपाल सिंह नाथुवाला, परमिंदर सिंह पालमजरा, प्रेम सिंह भंगू, किरणजीत शेखों, हनानमौला, अक्षय कुमार, कविता कुरुगंते, अभिमन्यु कोहाड़ मौजूद रहे।