Type Here to Get Search Results !

सिवनी पुलिस की अभिनव पहल से आदेगांव व केदारपुर क्षेत्र में पहुंचा महिला जागरूकता रथ

सिवनी पुलिस की अभिनव पहल से आदेगांव व केदारपुर क्षेत्र में पहुंचा महिला जागरूकता रथ

आदेगांव में 170 छात्राएँ, 110 छात्र एवं 18 स्कूल स्टाफ सम्मिलित हुए


सिवनी। गोंडवाना समय। 

महिलाओं की सुूरक्षा, सम्मान एवं स्वाबलंब के प्रति जागरूकता लाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अभिनव पहल करते हुए बीते दिनों पुलिस कं ट्रोल रूम सिवनी से महिला जागरूकता रथ रवाना किया गया था। वहीं 22 दिसंबर 2020 को यह जागरूकता रथ पुलिस थाना आदेगांव क्षेत्रांतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय आदेगांव एवं शासकीय कन्या हाई स्क ूल में पहुँचकर महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा, लैंगिक शोषण, आपराधिक कृत्य एवं सोशल मीडिया के सावघानी पूर्वक प्रयोग के संबंध में स्कूल की छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों संबंधी कानूनी जानकारी साझा की गई। उक्त कार्यक्रम में स्कूल के 170 छात्राएँ,110 छात्र एवं 18 स्कूल स्टाफ सम्मिलित हुए। 

केदारपुर में 150 छात्राएँ, 65 छात्र एवं स्कूल स्टाफ सम्मिलित हुए


वहीं 23 दिसंबर 2020 को यह जागरूकता रथ पुलिस थाना किंदरई क्षेत्रांतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय केदारपुर में पहुँचकर महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा, लैंगिक शोषण, आपराधिक कृत्य एवं सोशल मीडिया के सावधानी पूर्वक प्रयोग के संबंध में स्कूल की छात्र- छात्राओं व स्कूल स्टाफ को जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों संबंधी कानूनी जानकारी साझा की गई।

उक्त कार्यक्रम में स्कूल के 150 छात्राएँ, 65 छात्र एवं स्कूल स्टाफ सम्मिलित हुए। यहां यह उल्लेखनीय है कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमण करेगा। साथ ही महिला अपराध की घटनाओं के संबंध में पुलिस थाना/कंट्रोल रूम अथवा महिला हेल्प डेस्क पर सूचना देने हेतु प्रेरित करेगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.