सिवनी पुलिस महिला हिंसा, लैंगिक शोषण, आपराधिक कृत्य के प्रति जागरूक रहने दे रही संदेश
गांव-गांव व शहरी क्षेत्र में जनजागयकता रथ के माध्यम से बता रहे कानूनी प्रावधान
सिवनी। गोंडवाना समय।
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के प्रति जागरूकता लाने के लिये सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा सिवनी जिला पुलिस प्रशासन की ओर से अभिनव पहल करते हुये पुलिस कंट्रोल रूम सिवनी से महिला जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर 16 दिसंबर 2020 को रवाना किया गया था। हम आपको बता दे कि सिवनी जिला पुलिस प्रशासन द्वारा प्रारंभ की महिला जागरूकता के तहत यह जागरूकता रथ सिवनी जिले के विभिन्न स्थानों, स्कूल, कॉलेज, बाजार एवं कार्य स्थलों में महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा, आपराधिक कृत्य के संबंध में जागृति लाने हेतु सूचनाओं का प्रचार-प्रसार करने गांव-गांव व शहरी क्षेत्र में पहुंच रहा है।
केवलारी में छात्राओं से कहा सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक करें प्रयोग
इसके साथ ही घटित होने वाली घटनाओं के संबंध में पुलिस थाना/कंट्रोल रूम अथवा महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रारंभ किये गये अभियान के तहत महिला जागरूकता रथ द्वारा जिले के विभिन्न पुलिस थाना के थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमण करते हुये महिलाओं, बच्चियों एवं युवक-युवतियों को कानूनी प्रावधानों के विषय में जानकारी प्रदान कर जागरूक करने कार्य कर रहा है। इसी के तहत बीते दिनों 26 दिसंबर 2020 को यह जागरूकता रथ पुलिस थाना केवलारी के शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला में पहुँचकर महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा, लैंगिक शोषण, आपराधिक कृत्य एवं सोशल मीडिया के सावधानी पूर्वक प्रयोग के संबंध में स्कूल की छात्र- छात्राओं व स्कूल को जागरूक किया गया। इसके साथ ही महिलाओं को उनके अधिकरों संबंधी कानूनी जानकारी साझा की गई। उक्त कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला की 200 छात्राएं सम्मिलित हुई।
छपारा के बंजारी में पहुंचकर कानूनी जानकारी किया साझा
वहीं बीते 25 दिसंबर 2020 को यह जागरूकता रथ पुलिस थाना छपारा क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम बंजारी मढ़ई मे पहुँचकर महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा, लैंगिक शोषण, आपराधिक कूत्य एवं सोशल मीडिया के सावधानी पूर्वक प्रयोग के संबंध में स्कूल की छात्र-छात्राओं व स्कूल को जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों संबंधी कानूनी जानकारी साझा की गई। उक्त कार्यक्रम में ग्राम बंजारी के 300 लोग सम्मिलित हुए।
धनौरा कन्या उच्चतर माध्यमिका शाला में 225 छात्राआें को किया जागरूक
इसी तहर 28 दिसंबर 2020 को यह जागरूकता रथ थाना धनौरा के शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला पहुँचकर महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा, लैंगिक शोषण, आपराधिक कृत्य एवं सोशल मीडिया के सावधानी पूर्वक प्रयोग के संबंध में स्कूल की छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों संबंधी कानूनी जानकारी साझा की गई। उक्त कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला की 225 छात्राएं सम्मिलित हुई।