बाघ के हमले में कोपीझोला की सोनवती भलावी की मृत्यू
अजय नागेश्वर संवाददाता
उगली/कोपीझोला। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के बरघाट वन परिक्षेत्र अंतर्गत वनग्राम कोपीझोला में 18 दिसंबर शुक्रवार की दोपहर में लकड़ी बीनने जंगल गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर शिकार बना लिया जिससे महिला की मृत्यू हो गई। हालाकि बाघ ने महिला का शव नहीं खाया। वहीं महिला के साथ गई अन्य महिलाओं के शोरगुल के बाद महिला के शव को हमलावर बाघ मौके पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। सुदूर अंचल में बसा कोपीझोला गांव बरघाट प्रोजेक्ट व सामान्य वनमंडल के घने जंगल से घिरा हुआ है।
शोरगुल पर मृत महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया बाघ
मृतका की पहचान सोनवती पति मंगल सिंह भलावी (40) कोपीझोला गांव निवासी के रूप में हुई है। गांव के अन्य महिलाओं के साथ मृतका सोनवती भलावी जंगल में जलाऊ लकड़ी एकत्रित कर रही थी दोपहर लगभग 3 बजे झाड़ियों के बीच मौजूद बाघ ने महिला पर हमला कर दबोच लिया। अन्य महिलाओं ने शोरगुल के बाद बाघ ने महिला सोनवती को मौके पर ही छोड़ दिया लेकिन तब तक सोनवती की मौके पर मौत हो गई।