बाघ के हमले में खैरी के आदित्य भगत की मृत्यू
2 सप्ताह में बाघ के हमले से हुई 2 लोगों की मृत्यु
अजय नागेश्वर संवाददाता
उगली। गोंडवाना समय।
केवलारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरी में 29 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 2 बजे लगभग 12 साल के बालक आदित्य पर बाघ ने हमला कर शिकार बना लिया, जिससे बालक आदित्य भगत की मृत्यू हो गई। आदित्य भगत जो कि ग्राम खैरी से लगे खेत में गया था तभी बाघ ने उस पर हमला कर उसे जान से मार डाला और एक पैर और शरीर का कुछ अंश खा लिया।
वहीं फिर ग्रामवासी दौड़े शोरगुल से शेर भाग गया लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी। बालक आदित्य की मृत्यु हो चुकी थी। शव को हमलावर बाघ शोरगुल से शरीर के कुछ अंश खाकर जंगल की ओर भाग गया। मृतक की पहचान आदित्य भगत पिता राजकुमार भगत (12) खैरी गांव निवासी के रूप में हुई है। हम आपको बता दें अभी 2 सप्ताह पहले ही कोपीझोला की महिला सोनवती भलावी की मृत्यु भी बाघ के हमले से हुई थी।