किसान बिल के माध्यम से ईस्ट इंड़िया कंपनी को वापस लाने का काम कर रही सरकार-दिग्विजय सिंह
सिवनी। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सदस्य श्री दिग्विजय सिंह का छिन्दवाड़ा विवाह समारोह से लौटते समय सिवनी आगमन हुआ। विशेष तौर पर वह जिला कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन देखने कार्यालय पंहुचे। इस अवसर पर राजकुमार खुराना ने शाल श्रीफल से भेंट कर स्वागत किया, सभी कार्यकतार्ओं से मुलाकात कर कार्यालय का मुआयना किया। जैसा कि उन्होंने लोंगो से सुना था कार्यालय को वैसा ही पाया, मध्यप्रदेश में सबसे भव्य और आर्कषक भवन कहा, उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना की प्रशंसा की और बधाई दी। आपने वर्षो से कांग्रेस कार्यकतार्ओं की मॉग को जिला कांग्रेस कार्यालय का नवीन भवन का निर्माण कराकर पूर्ण किया।
किसान आंदोलन को लेकर किये गये सवाल को उन्होंने कहा कि एम.एस.पी. खत्म कर दी गयी है, किसान बिल के माध्यम से ईस्टइंड़िया कंपनी को वापस लाने का काम सरकार कर रही है। खाद सुरक्षा गारंटी को सरकार खत्म करना चाहती है। जमाखोरो को बढ़ावा मिलेंगा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को खत्म करना चाहती है। अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र के बडेÞ-बडेÞ उद्योगपतियों को भारत के 12 लाख से 15 लाख करोड़ का कृषि मार्केट है, इन उद्योगपतियों का प्रवेश कराना चाहती है।