माचागोरा बांध का पानी लाने व किसान बिल के विरोध में लिंगपानी अमरवाड़ा में किसानों ने भरी हुंकार
अनिल उईके जिला संवाददाता
अमरवाड़ा। गोंडवाना समय।
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत उमरिया के ग्राम लिंगपानी में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की आम सभा संपन्न हुई। जहां पर एकत्रित किसानों ने खेतों में सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने के लिये माचागोरा बांध की नहर का पानी अमरवाड़ा क्षेत्र में लाने की मांग को लेकर ज्ञापन महामहीम राज्यपाल के नाम सौंपा।
किसानों की मांगों को नहीं किया पूरा तो करेंगे बड़ा आंदोलन
इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुये खुला विरोध किया गया। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा आयोजित आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की बात किसानों को संबोधित करते हुये विचार व्यक्त करते हुये वक्ताओं द्वारा कही गई। किसानों को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने सरकार को खुली चुनौती दी कि यदि किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
किसान आंदोलन में प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद
किसान आंदोलन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ब्लाक अध्यक्ष चेतन कुमरे, रावेन शाह उइके किसान नेता छपारा, संतोष यादव, कमल धुर्वे, फूल सिह वर्मा, डॉ. एम. के. डेहरिया बहुजन नेता अमरवाडा, दीपक चौधरी बहुजन नेता अमरवाडा, बालक दास डेहरिया बामसेफ अमरवाडा, मंसु तेकाम, सेवराम पटेल, ख्याल सिंह धुर्वे, कलमी पटेल, कमल नागवंशी, संतराम इरपाची, रामायन धुर्वे, प्रेमलाल मसराम, सतीराम मर्सकोले, नंदू उइके, रामकुमार, जनक राम कुमरे, सिद्धगोसाई तेकाम, बीरन यादव, भूरा यादव एवं क्षेत्र के सैकड़ों किसान बंधुओं की उपस्थित रही।