उदय पब्लिक स्कूल के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का एलआईसी ने किया सम्मान
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिले की अग्रणी शैक्षणिक संस्था उदय पब्लिक स्कूल सिवनी (सी.बी.एस.ई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त) विद्यालय में छात्र छात्राओ के सर्वांगीण विकास एवं उनके अन्दर छुपी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से विद्यालय में विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जाती है। इसी क्रम में विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एलआईसी सिवनी के द्वारा विद्यालय के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। ज्ञातव्य है की सिवनी जिले में शिक्षा की क्षेत्र मे 14 वर्षो से सेवा प्रदान करने बाली सी.बी.एस.ई से मान्यता प्राप्त संस्था को उत्कृष्ट शिक्षण प्रदान करने के साथ साथ अन्य गतिविधियों जेसे खेलकूद, सांस्कृतिक, सामाजिक, स्काउट आदि में ध्यान दिया जाता है एवं विद्यार्थियों को इनमे सम्मलित करके उनके अंदर छुपी हुई बहुमुखी प्रतिभा को निखारने में विशेष ध्यान दिया जाता है ।
होनहार छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण प्रदान कर किया सम्मानित
विद्यालय के खेल प्रशिक्षक श्री सोहन लाल सेन ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य श्री राघवेंद्र ठाकुर के मार्गदर्शन में विद्यालय में एलआईसी सिवनी के द्वारा छात्र छात्राओ के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती संगीता मालू, एलआईसी सिवनी के प्रबंधक श्री जितेंद्र धारसे, प्राचार्य श्री राघवेंद्र ठाकुर, एलआईसी के प्रसाशन अधिकारी श्री पी. एल. डहेरिया, श्री राजेश विश्वकर्मा एवं श्री मनोज शर्मा एलआईसी से अन्य अतिथि उपस्थित रहे। इनके द्वारा विद्यालय के कक्षा 6 की सोम्या शर्मा, कक्षा 7 की शमिष्टा अग्रवाल, कक्षा 8 की कनिष्क खान, कक्षा 9 महक लालवानी एवं उरूज फातिमा, कक्षा 10 रखी टेंभरे, कक्षा 11 जय अग्रवाल एवं आदित्य वर्मा , कक्षा 12 श्रूति मोदी एवं सुभाष ठाकुर को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एलआईसी सिवनी का प्रयास सराहनीय
सम्मान समारोह में प्रचार्य ने संबोधित करते हुए एलआईसी सिवनी का धन्यबाद ज्ञापित करते हुए एलआईसी सिवनी के इस प्रयास को सराहनीय बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्र छात्राओं को आगे और सफलताएं प्राप्त करने का मनोबल बढ़ेगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अलका ठाकुर, श्रीमती स्वेता त्रेहन, श्री योगेंद्र ठाकुर, श्री अरविंद गुप्ता, श्री कनिका गायकवाड़ , अमन सोनी, श्री मनीष तुमन्ने, श्री दीपक चौरसिया का सहयोग रहा।