बरघाट में 90 लाख की भूमि को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ने अतिक्रमणमुक्त कराया
राजीव गांधी युवा खेल एवं कल्याण विभाग की भूमि पर था भू-माफियाओं का कब्जा
बरघाट। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व भू-माफिया के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)को दिए गए है।
6000 वर्ग फीट कीमत 90 लाख रूपये की भूमि का कराया कब्जामुक्त
सिवनी पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री शशिकांत सरयाम द्वारा बरघाट नगर में शांति नगर स्थित राजीव गांधी युवा खेल एवं कल्याण विभाग की शासकीय भूमि पर स्थानीय भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर आवास निर्मित कर लिये गये थे। जिसकी सूचना युवा खेल एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों से प्राप्त होने पर पुलिस थाना प्रभारी बरघाट को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस थाना प्रभारी बरघाट द्वारा तहसीलदार बरघाट से समन्वय स्थापित कर उक्त शासकीय भूमि पर स्थित 6000 वर्ग फीट जिसका बाजार मूल्य 90 लाख रूपये है। उक्त भू-माफियाओं के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को गिरा कर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया। शासकीय भूमि से कब्जा हटवाने की कार्यवाही में पुलिस थाना बरघाट का समस्त बल एवं रक्षित केन्द्र से प्राप्त कॉम्पेक्ट प्लाटून के बल, राजस्व व नगर पालिका के अमले का सराहनीय योगदान रहा।