8 दिसंबर को किसानों के बंद का समर्थन कर सहयोग करेगी कांग्रेस
सिवनी। गोंडवाना समय।
अखिल भारतीय कांग्रेस के निदेर्शानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना ने जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, मोर्चा संगठन, मंडलम कांग्रेस कमेटी, सेक्टर कांग्रेस कमेटी से अपील की है कि केन्द्र सरकार द्वारा देश के श्रमिकों एवं किसान के विरोध में संसद में अलोकतांत्रिक तरीके से बनाये गये कानून के विरोध में देश के सभी किसान संगठन द्वारा 8 दिसम्बर 2020 को भारत बंद का आव्हान किया गया है, आप सभी कांग्रेस जन किसानों संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद का समर्थन एवं सहयोग करें।