भू-माफिया से वापस कराये ब्याज सहित मूल राशि 8 लाख 50 हजार रूपये के चैक
बरघाट पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर हुई कार्यवाही
बरघाट। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा आम जनता से सूदखोरों व चिटफंड कंपनियों द्वारा डबल पैसा देने का लालच देकर पूंजी जमा कर वापस न करने वाली समस्याओं में तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए। निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपूसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)के मार्गदर्शन में जिले के समस्त पुलिस थाना प्रभारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक सतत प्रयास किये जा रहे है। इसी संदर्भ में आवेदिका ज्योति निवासी ग्राम मंडी द्वारा पुलिस थाना बरघाट में आकर सूचना दी कि प्रार्थिया द्वारा ग्राम मौजा पलारी में स्थित 2250 वर्ग फीट रकबे के प्लाट का सौदा 7,60,000/- रूपये में अनावेदक सैय्यद हसन के साथ तय हुआ था। जिसकी राशि प्रार्थिया द्वारा अलग-अलग किश्तों में अनावेदक को दी हड़पने का प्रयास किया गया।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस)बरघाट शशिकांत सरयाम द्वारा थाना प्रभारी बरघाट प्रवीण धुर्वे को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। थाना प्रभारी द्वारा अनावेदक से संपर्क कर आवेदिका को उक्त रकम दिलवाने का प्रयास किया गया। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा आवेदक को मूल राशि ब्याज सहित 8,50,000/-(आठ लाख पचास हजार रूपये) चैक के माध्यम से वितरित किए गए।