7564 किसानों को 45 करोड़ 22 लाख 63 हजार 906 रुपए का भुगतान
जिला उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में गुरूवार 24 दिसम्बर को जिला उपार्जन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें डॉ फटिंग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष अंतर्गत किए जा रहे धान उपार्जन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
16 नवम्बर से प्रारंभ हुए धान उपार्जन अंतर्गत जिले में स्थापित 101 खरीदी केन्द्रों से अबतक 17931 किसानों से 8 लाख 20 हजार 425.29 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है तथा परिवहन उपरांत 11127 किसानों को स्वीकृति पत्र जारी करते हुए 7564 किसानों को 45 करोड़ 22 लाख 63 हजार 906 रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा आगामी दिनों में अधिक संख्या में किसानों के उपार्जन केन्द्र पहुंचने की सम्भावनाओं को देखते हुए सभी जरूरी इंतजाम उपार्जन केन्द्रों में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विशेष रूप से अतिरिक्त तौल-काटों, सिलाई मशीन तथा बारदाने व हमालों की पर्याप्त व्यवस्था बनाऐं रखने तथा उपार्जन केंद्रों से उपार्जित स्कंध के परिवहन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।