आबकारी विभाग ने पीपरवानी में 600 लीटर महुआ लाहान किया नष्ट
सिवनी। गोंडवाना समय।
अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों पर आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर सिवनी श्री राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में वृत दक्षिण (सिवनी) प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विजय सेन द्वारा मय स्टाफ के साथ ग्राम पीपरवानी पुलिस थाना कुरई के जंगलों में नाले के किनारे दबिश दी गई। जहां पर आबकारी विभाग के टीम द्वारा कुल 600 लीटर महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया।
ग्राम रिड्डी में महुआ शराब किया जप्त
ग्राम रिड्डी में आरोपी प्रेमीलाबाई से 6 लीटर महुआ शराब एंव ग्राम हरदोली में सुभाष डहरवाल से 5 लीटर महुआ शराब बरामद कर जप्त किया। वहीं आरोपी के नहीं मिलने से 1 प्रकरण अज्ञात, 2 प्रकरण नामजद कायम किये गये है। वहीं आबकारी विभाग द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) (च) म.प्र.आबकारी अधिनियम के अतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विजय सेन, आरक्षक श्री व्यासनारायण शर्मा एवं श्री आनंद मरावी सम्मिलित रहे।