Type Here to Get Search Results !

डूण्डासिवनी पुलिस ने की अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही, 6 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

डूण्डासिवनी पुलिस ने की अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही, 6 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना डुंडासिवनी द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) तस्कारो पर कार्यवाही करते हुए 6 किलो 300 ग्राम, 1 हुंडई कार, 1 मोटरसाइकिल, 19000 नगद जिनकी कुल अनुमानित कीमत 621000/- जप्त करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया




सिवनी। गोंडवाना समय।

जिले में अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही के निर्देश सिवनी पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपूसे एवं समस्त एसडीओपी को दिये गये है। इसी के तहत 19 दिसंबर 2020 को पुलिस थाना डूण्डासिवनी में मुखबिर सेस सूचना प्राप्त हुई थी कि डूंण्डासिवनी में हरेश सोनकेशरिया अपनी पत्नि रूपाली सोनकेशरिया के साथ मिलकर अपने घर में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहा है। वहीं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी सुश्री पारूल शर्मा के द्वारा पुलिस थाना डूण्डासिवनी प्रभारी श्री देवकरण डेहरिया को एक टीम का गठन का मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। 

कार में रखे थैलों में मिला 6 किलो 200 ग्राम गांजा व नगद 18 हजार रूपये 

पुलिस थाना डूण्डासिवनी प्रभारी श्री देवकरण डेहरिया ने पुलिस टीम को मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा डूंडासिवनी क्षेत्रांतर्गत मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचने पर मकान के सामने एक व्यक्ति मिला। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम हरेश सोनकेशरिया बताया जिसे मुखबिर से प्राप्त सूचना के संंबंध में बताया गया एंव वैधानिक अधिकारों से अवगत कराते हुये तलाशी हेतु सहमति प्राप्त कर हरेश सोनकेशरिया के कार में रखे थैलों में मादक पदार्थ गांजा जिसे इलेक्ट्रानिक तौल कांटे से नाम-तौल करने पर 6 किलो 200 ग्राम प्राप्त हुआ एवं नगद 18000/- हजार रूपये भी मिले। 

प्रदीप बघेल से 100 ग्राम गांजा व 1 मोटर साईकिल किया जप्त 

इसी प्रकार की मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर एक अन्य पुलिस टीम द्वारा डूण्डासिवनी थाना क्षेत्रांतर्गत केवल मंगोड़ा वाले के सामने एक अन्य व्यक्ति प्रदीप बघेल को मुखबिर से प्राप्त सूचना के संबंध में बताया गया एवं वैधानिक अधिकारों अवगत कराकर तलाशी हेतु सहमति प्राप्त कर उसके पास रखे मादक पदार्थ गांजा जिसे इलेक्ट्रानिक कांटै से नाप-तौल करने पर 100 ग्राम प्राप्त हुा एवं 1 मोटर साईकिल बरामद की गई। 

एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध

दोनों प्रकरणों में संदेहियों द्वारा उनके पास मिले मादक पदार्थ गांजा रखने के संंबंध में कोई लायसेंस या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त दोनों प्रकरणों में मादक पदार्थ गांजा को विधिवत जप्त कर आरोिपयों के विरूद्ध पुलिस थाना डूण्डासिवनी में धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

डूण्डासिवनी पुलिस थाना के समस्त स्टाफ का रहा विशेष योगदान 

डूण्डासिवनी पुलिस थाना द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में गांजा पकड़ने की कार्यवाही में आरोपी हरेश सोनकेशरिया पिता चिंतामन भैरोगंज व रूपाली सोनकेशरिया पति हरेश सोनकेशिरया भैरोगंज सिवनी हाल थाना डूण्डासिवनी के साथ ही प्रदीप बघेल पिता जगतराम बघेल निवासी लखनवाड़ा सिवनी पर कार्यवाही की गई है। डूण्डासिवनी पुलिस थाना द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में गांजा पकड़ने की कार्यवाही में 6 किलोग्राम 300 ग्राम गांजा एवं नगद 19000/- हजार रूपये एवं 1 हुंइर्ड कार 5 लाख रूपये कीमत एवं 1 मोटर साईकिल 40000/- रूपये कीमत की संपत्ति जप्त की जाकर कुल मशरूका 6 लाख 22 हजार रूपये की कार्यवाही की गई है। वहीं गांजा पकड़ने की कार्यवाही में पुलिस थाना डुण्डासिवनी के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.