Type Here to Get Search Results !

सबसे ज्यादा बरघाट तहसील के 41803 किसानों को मिली सम्मान निधि

सबसे ज्यादा बरघाट तहसील के 41803 किसानों को मिली सम्मान निधि 

आकस्मिक कृषि खर्चो को वहन करने में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कृषकों के लिये हो रही सहायक


सिवनी। गोंडवाना समय। 

अन्नदाताओं के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संचालित कर सरकार द्वारा  किसानों के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त की हैं। इस महत्वाकांक्षी योजना में पात्र किसान परिवारों को 6 हजार रुपये 2-2 हजार रुपये की समान किस्त में उनके बैंक खाते में मिलते है। वहीं मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 2000-2000 रुपए की समान किस्त में 4000 हजार रुपए दिये जा रहे है। जिससे प्रदेश के किसानों को इन योजनाओं के माध्यम से  कुल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता केंद्र एवं राज्य शासन की ओर से प्रतिवर्ष प्राप्त हो रही है। जो छोटे- सीमान्त  कृषको के लिए निश्चित रूप से उनके आकस्मिक खर्चों एवं कृषि व्ययों में सहायक होंगें।

सिवनी तहसील के 41186 तो 15298 धनौरा के किसान शामिल 

शुक्रवार 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के कुल 9 करोड किसान परिवारों को 18 हजार करोड रुपए से अधिक की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की गई। जिसमें जिले के 2 लाख 32 हजार 550 किसानों को इसका लाभ मिला है। जिनमें लखनादौन तहसील के 36 हजार 231, छपारा तहसील के 21397, सिवनी के 41186, घंसौर तहसील के 23917, केवलारी के 31468, कुरई तहसील के 21250, बरघाट तहसील के 41803 तथा धनौरा तहसील के 15298 किसानों को सम्मान निधि की राशि अंतरित की गई है। जनपद पंचायत सिवनी प्रांगण में आयोजित हुए विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में विधायक श्री दिनेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, जनपद अध्यक्ष श्रीमति प्रतीक्षा राजपूत, कलेक्टर श्री राहुल हरिदास फटिंग द्वारा प्रतीकात्मक स्वरूप सहित ग्राम फरेदा भुजबल सिंह गहलोद, श्री श्याम कुमार गहलोद, ग्राम कोहका के रामकिशोर यादव सहित अन्य कृषको को चेक का वितरण किया गया। इस अवसर में यह सभी कृषक उत्साहित एवं प्रसन्न दिखाई दिए। वह शासन की ओर से मिली इस सहायता के लिए शासन का धन्यवाद दे रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.