घंसौर वृत में आबकारी पुलिस की दबिश, 410 किलोग्राम लहान किया नष्ट
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर सिवनी श्री राहुल हरिदास फटिंग एवं जिला आबकारी अधिकारी सिवनी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में दिनांक 18 दिसंबर 2020 को आबकारी घंसौर वृत्त सिवनी द्वारा अवैध शराब विक्रय पर नियंत्रण करने गांव एवं अड्डों पर दबिश दी गई।
कच्ची शराब बनाने के अड्डे किये नष्ट
आबकारी विभाग की टीम के द्वारा कार्यवाही के दौरान धनौरा थाना क्षेत्र के झालौन, ग्वारी घाटपिंडरई, कहानी मुंडा, बटवानी, पिंडरई क्षेत्र में दबिश दी गई। इस दौरान रेड करके अवैध शराब बनाने के अड्डे नष्ट किए गए दबिश के दौरान सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद किया गया। जिसे प्लास्टिक के डिब्बों में अलग-अलग स्थानों पर छुपाकर रखा गया था। बरामद महुआ लाहन की मात्रा लगभग 410 किलो ग्राम रही जिसे मौके पर सेंपल लेकर नष्ट किया गया।
मौके पर 15 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन भी बरामद हुए हैं जिन्हें जप्त किया गया है। आज की कार्यवही के दौरान 4 न्यायालयीन प्रकरण (2 ज्ञात, 2अज्ञात) है । वहीं उक्त मामले में आबकारी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, च के अंतर्गत नरेंद्र आत्मज करतार सिंह, उम्र-32 वर्ष, निवासी-पिंडरई, रामकुमार आत्मज कतलू, उम्र-43 वर्ष, निवासी-बटवानी के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया है।