4 करोड़ 91 लाख 54 हजार से अधिक के जेबर लखनादौन ब्लॉक के साहूकारों से वापस दिलाने की मांग
8507 आदिवासियों के जेबर साहूकारों के पास रखे है गिरवी
पीड़ित व्यक्ति, साहूकारों के नाम पता सहित गिरवी रखे जेबर की सूची भी दिया
सिवनी/लखनादौन। गोंडवाना समय।
आदिवासी विकासखंड लखनादौन में लगभग 8507 आदिवासियों के जेबर साहूकारों के पास गिरवी रखे हुये है जिसे वापस दिलाये जाने की मांग करते हुये आवेदन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद उईके व जीएसयू के प्रदेश अध्यक्ष शौकलाल कुलस्ते द्वारा लखनादौन पुलिस थाना प्रभारी को 1 दिसंबर 2020 दिन मंगलवार को दिया है।
सोशल मीडिया से मिली थी जानकारी
सिवनी जिले में पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के द्वारा जिले के समस्त पुलिस थानों में सूदखोरों व चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाने हेतु 1 दिसंबर 2020 को शिकायत प्राप्त करने के लिये शिविर का आयोजन किया गया था। इसकी सूचना सोशल मीडिया में भी पुलिस प्रशासन द्वारा प्रसारित की गई थी। सोशल मीडिया में मिली सूचना के आधार पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद उईके व जीएसयू के प्रदेश अध्यक्ष शौकलाल कुलस्ते के द्वारा लखनादौन ब्लॉक के अंतर्गत आदिवासियों के जेबर गिरवी रखें होने की जानकारी देते हुये वापस दिलाये जाने के लिये आवेदन दिया है।
मुख्यमंत्री ने की थी कर्जमाफी की घोषणा
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश में 13 जुलाई 2020 को मध्य प्रदेश साहूकारी संशोधन विधेयक एवं अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक 2020 का प्रावधान किया गया था जिसे मंजूरी दे दी गई है। इसके आधार पर 15 अगस्त 2020 तक के सभी ऋण ब्याज सहित माफ किया जाने का प्रावधान किया गया है। इस आधार पर समस्त व्यक्तियों को कीमती जेबर व सामान वापस दिलाने की मांग की गई है। इसके साथ में उन्होंने समस्त व्यक्तियों के नाम व पता सहित साहूकारों की नाम व गिरवी रखे हुये जेबर की सूची भी सौंपी है।