Type Here to Get Search Results !

अवैध शराब, बोलेरो वाहन सहित, 3 आरोपी को छपारा पुलिस ने किया गिरफतार

अवैध शराब, बोलेरो वाहन सहित, 3 आरोपी को छपारा पुलिस ने किया गिरफतार 

938040/-रूपये (नौ लाख अड़तीस हजार चालीस रूपये की जप्त की संपत्ति 

छिंदवाड़ा के 2 और 1 सिवनी के आरोपी को छपारा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा  


सिवनी। गोंडवाना समय।

पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी पुलिस थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में दिनांक 18/12/2020 को पुलिस थाना छपारा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों के द्वारा शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों व मुखबिर द्वारा दी गई उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन श्री आर.एन. परतेती के द्वारा थाना प्रभारी छपारा श्री निलेश परतेती को एक टीम का गठन कर मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। 

रणधीर नगर पेट्रोल पंप के बाद घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा 

पुलिस थाना छपारा प्रभारी श्री नीलेश परतेती के द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर नाकाबंदी कर सघन वाहन चैकिंग के लिए पुलिस टीम रवाना की गई। छपारा स्थित रणधीर नगर पेट्रोल पंप के पास चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो कार को रोककर तलाशी लेने पर मौके से 7 पेटियों में कुल 59.76 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की गई। उक्त कार्यवाही में बरामद अवैध शराब व वाहन को विधिवत् जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना छपारा में 34 (2)आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
        वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में पुलिस थाना छपारा प्रभारी श्री नीलेश परतेती व छपारा पुलिस थाना की टीम के द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन करेन वाले 3 आरोपियों में शामिल 1. मनोज कुमार पिता बलदेव प्रसाद सुर्यवंशी निवासी बसंत कालोनी छिन्दवाड़ा, अरविंद पिता रविन्द्र ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी गुलाबरा छिन्दवाड़ा, सुरेश सेन पिता जीतसिंह सेन उम्र 46 वर्ष निवासी मंगलीपेठ ललमटिया सिवनी को गिरफ्तार किया गया है।
        वहीं कार्यवाही के दौरान छपारा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये कुल 59.76 लीटरअंग्रेजी व देशी प्लेन शराब कीमती 38040/-रूपये एवं 1 बोलेरो वाहन कीमती 9 लाख रूपये की संपत्ति जप्त की गई है। छपारा पुलिस थाना द्वारा 59.76 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब एवं बोलेरो वाहन कुल 938040/-रूपये (नौ लाख अड़तीस हजार चालीस रूपये) की सपंत्ति जन्त की गई है। अवैध रूप से चौपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वालों पर कार्यवाही व गिरफतार करनें में पुलिस थाना प्रभारी श्री निलेश परतेती, उनि. श्री जयशंकर उईके, प्र.आर. 41 कंधीलाल, प्र.आर. 304 मुकेश उपाध्याय, आर.53 जयेन्द्र बघेल, आर.325 चन्द्रकुमार चौधरी की सराहनीय भूमिका रही है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.