3 माह से फरार प्रमुख गौवंश तश्कर वसीम उर्फ सीबू को बण्डोल पुलिस ने गिरफतार किया
आरोपी गौवंश का कुख्यात तश्कर, छिंदवाड़ा व नागपूर में है मामला दर्ज
सिवनी। गोंडवाना समय।
बण्डोल पुलिस को दिनांक 08/08/2020 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आयसर गाड़ी में गौवंश भरकर चोरी छिपे बण्डोल पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम कलारबांकी से परिवहन किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना मिलने पर सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं सिवनी एसडीओपी सुश्री पारूल शर्मा के मागदर्शन में बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी श्री दिलीप पंचेश्वर द्वारा अपने स्टाफ के साथ दबिश दी गयी थी।
आरोपी व एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की तरफ भागा था
बण्डोल पुलिस द्वारा गौवंश परिवहन की सूचना मिलने पर दबिश के दौरान गौवंश परिवान करने वाले वाहन का चालक को पुलिस का आभास होने पर चालक द्वारा वाहन को अत्यंत तेजी से भगाने लगा था। जिससे आसपास के ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया था चूंकि रास्ते के ग्रामों में सकरे मार्ग होने से जान-माल के नुकसानी की संभावना को देखते हुये वाहन को हिकमत अमली से पीछा कर पकडा गया। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक आरोपी अपने एक साथी के साथ अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल में भाग गया था।
29 नग गौवंश में से 4 मृत पाये गये थे
वहीं बण्डोल पुलिस ने जब वाहन को पकड़ा और उन्होंने वाहन आयसर एम एच 34 ए वी 7759 को चैक किया तो उसमें 29 नग गौवंश पाये गये। जिन्हें अत्यंत कूरतापूर्वक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। जानवरों के चारों पैर एवं गर्दन मुंह सभी रस्सी से बंधे हुये पाये गये थे। मौके पर वाहन में 29 नग गौवंश पाये गये थे जिनमें से 04 नग मृत पाये गये। इस सबंध में पुलिस थाना बंडोल में अपराध क्रमांक 292/20 धारा, 4,6,9 गौवंश अधिनियम 10,11 कृषि उपयोग पशु परिवहन 11(घ) पशु क्रूरता अधि. 66/192 मो. व्ही. एक्ट दर्ज कर विवेचना की गयी।
कुख्यात गौवंश तश्कर को पकड़ने में इनका रहा विशेष योगदान
वहीं उक्त मामले का आरोपी घटना दिनांक से ही लगातार फरार चल रहा था, जिसे मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी गौवंश तस्कर वसीम अहमद उर्फ सीबू पिता समसूद्दीन अहमद उम्र 31 साल नि. टीपू सुल्तान चौक महबूबपुरा नागपुर (महाराष्ट्र) को मामले में वांछित होने से थाना बंडोल में 12 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया, जिसका एक साथी फरार है। वाहन आयसर को जप्त किया गया है। उक्त आरोपी गौवंश का कुख्यात तश्कर है। जिसके खिलाफ जिला छिन्दवाड़ा एवं नागपुर में अपराध दर्ज होना ज्ञात हुआ है। उक्त मामले के आरोपी को पकड़ने में बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी श्री दिलीप पंचेश्वर के मागर्दन में सहायक उप निरीक्षक श्री विष्णु वर्मा एवं आरक्षक श्री ब्रजेन्द्र लोखण्डे का विशेष योगदान रहा।