शतरंज प्रतियोगिता 24 दिसंबर को श्री बालाजी गुरुकुल, खैरी नागपुर रोड सिवनी में आयोजित
फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत ब्रेन गेम चैस शतरंज का आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
शतरंज प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24 दिसंबर 2020 दिन गुरुवार को प्रात: 10 बजे से शतरंज प्रतियोगिता का फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत ब्रेन गेम चैस शतरंज का आयोजन होना है। जिला शतरंज संघ एवं जिला मास्टर एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ी को 20 रूपये निर्धारित शुल्क पर पंजीयन कराना आवश्यक है। प्रतियोगिता नकआउट पद्धति पर होगी एवं नियत समय तक पंजीयन कराना होगा। इस संबंध में शतरंज संघ की एक आवश्यक बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर शतरंज संघ के उपाध्यक्ष श्री आर पी बोरकर, सचिव श्री श्रवण साहू, सह सचिव श्री देवेंद्र ठाकुर, श्री संजय शर्मा सचिव जिला एथलेटिक संघ संरक्षक, श्री जनक तिवारी अध्यक्ष मास्टर्स एथलेटिक्स संघ तिवारी, श्री सिद्धार्थ भार्गव एवं श्री हिरणखेड़े सर संचालक साईं पब्लिक स्कूल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता संबंधी जानकारी के लिए संपर्क श्री आर पी बोरकर प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, श्री नरेंद्र कौशल अध्यक्ष जिला शतरंज संघ, श्री श्रवण साहू सचिव जिला शतरंज संघ, श्री राजिक अकील कोषाध्यक्ष जिला शतरंज संघ, श्री जनक तिवारी जी मॉडर्न हायर स्कूल सिवनी कर सकते है।