22 धान ट्रकों को सीमा में ही रोका गया, कलेक्टर ने धान का किया अवलोकन
सिवनी। गोंडवाना समय।
धान उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ लेने का प्रयास करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन सक्रिय हैं।
जिले के उपार्जन केंद्रों में अन्य राज्यों, अन्य बाहरी जिले से धान लाकर उनके उपार्जन का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्यवाही के लिए मुख्य मार्गो में चेक पोस्ट स्थापित किये जाने के साथ ही औचक निरीक्षण कार्यवाही जारी हैं।
जिसमें शुक्रवार 4 दिसम्बर को कंजई-उगली मार्ग से जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे लगभग 22 धान के ट्रकों को सीमा में ही रोका गया है।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा भी केवलारी विकासखण्ड के निरीक्षण के दौरान जिले की सीमा में रोके गए ट्रकों तथा उनमें परिवाहित धान का अवलोकन किया गया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।