पांडीवाड़ा में 14 दिसंबर को नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
17 दिसंबर को उगली में आयोजित होगा नेत्र चिकित्सा शिविर
उगली। गोंडवाना समय।
श्री देव जी नेत्रालय जबलपुर के सौजन्य से दिनांक 14/12/2020 दिन सोमवार को ग्राम पांडीवाड़ा में सुबह 11 बजे से 02 बजे तक एवं ग्राम सकरी में 02 बजे से शाम 06 बजे तक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाना है। वहीं दिनांक 17/12/2020 दिन गुरुवार को ग्राम उगली में भी नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें मोतियाबिंद के पात्र मरीजों का आॅपरेशन श्री देव जी नेत्रालय जबलपुर द्वारा किया जाएगा। अत: उगली क्षेत्र के आंखों की समस्या से पीड़ित मरीज अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं । मरीज अपने साथ आधार कार्ड,स्वेटर एवं शाल लेकर आए। कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। श्री रामलाल पटले जी (समाजसेवक) मो.न. 7974884047 टी.आर.देशमुखमो. न. 9425708060 से संपर्क कर सकते है।