बरघाट वार्ड नं. 11 का बी.एल.ओ. नियुक्त नहीं कर पा रहा निर्वाचन विभाग
संवाददाता किशोर कुमार तेकाम
बरघाट। गोंडवाना समय।
नगरीय निकाय चुनाव नजदीक है किन्तु निर्वाचन विभाग सुस्त पड़ा है जिसका अंदाजा बरघाट नगर परिषद वार्ड नं. 11 के बी.एल.ओ. के लपता होने से लगाया जा सकता है। लोग नाम जुडवाने के लिए बी.एल.ओ. की तलाश में मतदान केन्द्र से निर्वाचन कार्यालय के चक्कर लगा रहे है किन्तु बी.एल.ओ. का पता नहीं चल पा रहा है। जिससे परेशान होकर सी.एम.हेल्पलाईन मे शिकायत करनी पड़ी रही है।
निर्वाचन के कर्मचारी कह रहे कोई नहीं आया आदेश लेने
जबकि वार्ड नं.11 बरघाट का सबसे बड़ा वार्ड है। जिसके संंबंध में गोंडवाना समय संवाददाता ने जब निर्वाचन कार्यालय में जाकर जानकारी ली तो निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों ने भी वार्ड नं. 11 के बी.एल.ओ. के बारे में कोई जानकारी दे पाये वरन इतना ही बताया गया कि बीएलओ के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है किन्तु कोई आदेश लेने नहीं आ रहा है। वहीं संबंधित बीएलओ का नाम व संपर्क तक नही बता पाये। वहीं इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ. काम कर रहे है आ जायेगें किन्तु जमीनी हकीकत इससे उलट ही है बीते 3 दिनों से बीएलओ का किसी को पता नहीं है कि वार्ड नं. 11 के बी.एल.ओ. कौन है और कहां पर है।