तेंदुआ मृत हो गया लेकिन नाखून, दांत, बाल, खाल अस्थियां आदि सुरक्षित पाये गये
11 के.व्ही. विद्युत लॉइन के संपर्क में आ जाने से मृत्यू हो रही प्रतीत
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी अंतर्गत परिक्षेत्र रूखड़ बफर के बीट गंडाटोला के कक्ष क्रमांक पी. 456 में वन कर्मचारियों को गश्ती के दौरान सुबह एक मादा तेंदुआ का शव 11 के.व्ही. विद्युत लाईन के नीचे मृत अवस्था में मिला। वन कर्मचारियों के द्वारा तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। जिसके उपरांत उप संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व, अधीक्षक पेंच मोगली अभयारण्य, वन्यप्राणी चिकित्सक, डॉग स्क्वॉड एवं अन्य वन अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।
तेंदुआ के बाल विद्युत लाईन के तारों पर पाये गये
डॉग स्क्वाड द्वारा घटना स्थल एवं आस-पास के क्षेत्र का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। राष्ट्रीय संरक्षण बाघ प्राधिकरण, के प्रतिनिधि की उपस्थिति में मृत मादा तेंदुआ के शव का वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण किया गया, जिसमें मृत तेंदुआ के शरीर के समस्त अवयव जैसे, नाखून, दांत, बाल, खाल, अस्थियां आदि सुरक्षित पाये गये, इसके बाद अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में शवदाह किया गया। तेंदुआ को विद्युत लाईन का तार न दिखने के कारण तेंदुआ के वृक्ष से छलांग लगाते समय 11 के.व्ही. विद्युत लाईन के सम्पर्क में आ जाने से मृत्यु प्रतीत होती है साथ ही तेंदुआ के बाल विद्युत लाईन के तारों पर पाये गये हैं।