Type Here to Get Search Results !

आदिवासी के साथ मारपीट करने वाले संदीप साहू की गिरफतारी नहीं हुई तो 11 दिसंबर को धूमा में करेंगे आंदोलन

आदिवासी के साथ मारपीट करने वाले संदीप साहू की गिरफतारी नहीं हुई तो 11 दिसंबर को धूमा में करेंगे आंदोलन 

धूमा पुलिस थाना क्षेत्र का है मामला 




सिवनी/धूमा। गोंडवाना समय। 

बीते दिनों धूमा पुलिस थाना में दर्ज हुये मामले में आरोपी की गिरफतारी व कार्यवाही की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व क्षेत्र के आदिवासी समाजिक संगठनों ने ने किया है। आदिवासी सरपंच पति श्री बसोरीलाल इनवाती के साथ मारपीट करने व जातिगत रूप से अपमानित करने वाले धूमा के स्थानीय व्यापारी संदीप साहू पर धूमा पुलिस थाना में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत व अनय विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। 

आरोपी संदीप साहू की गिरफतारी नहीं होने से आदिवासियों में नाराजगी व्याप्त 


आदिवासी सरपंच पति के साथ मारपीट करने पर व्यापारी संदीप साहू पर कार्यवाही किये जाने को लेकर मारपीट किये जाने वाले दिन ही धूमा क्षेत्र के आदिवासी समाज के संगठनों ने धूमा पुलिस थाना में कार्यवाही को लेकर हंगामा किया था। वहीं धूमा के कुछ स्थानीय नेताओं की समझाईश व धूमा पुलिस थाना द्वारा मामला दर्ज कर लिये जाने के बाद क्षेत्रिय आदिवासी समाज को लोग शांत हो गये थे लेकिन आरोपी संदीप साहू की गिरफतारी न हो पाने को लेकर क्षेत्रिय आदिवासी समाजिक संगठनों व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने नाराजगी जताया है। वहीं आरोपी की गिरफतारी को लेकर अब पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुये धरना प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दिया है। इस संबंध में उन्होंने धूमा पुलिस थाना में भी आवेदन देते हुये कार्यवाही की मांग किया है।  

धूमा पुलिस थाना में आरोपी की गिरफतारी को लेकर दिया आवेदन 


धूमा थाना अंतर्गत में 6/12/ 2020 को हुई घटना को लेकर 24 घंटे के अंदर अगर आरोपी को नहीं पकड़ा गया तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं क्षेत्रवासी आदिवासी समाज की ओर से धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा। वहीं 11  दिसंबर 2020 को आंदोलन किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुये गोंडवाना गणतंत्र पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद सिंह उईके ने बताया कि हमारे द्वारा धूमा पुलिस थाना में आरोपी की गिरफतारी व कार्यवाही को लेकर आवेदन दिया गया है। धूमा पुलिस थाना में आवेदन देते समय गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन प्रदेश अध्यक्ष शौक लाल कुलस्ते, रानी दुर्गावती उत्थान समिति धूमा के अध्यक्ष पतिराम मरावी, सचिव हीरा गोंड, कोयतूर महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर मरावी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष लखनादौन गंगाराम मरावी, मोहन लाल कुमरे सरपंच बंजारी, संतू लाल कुमरे सरपंच मोहगांव, धनीराम सरपंच जुगराई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सदस्य डॉ. नेम सिंह परते धूमा एवं आदिवासी समाजिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.