100 डायल की मदद से घायलों का उपचार कराने समय पर पहुंचाया अस्पताल
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस थाना कोतवाली के अंतर्गत छिंदवाड़ा बाईपास में 22 दिसंबर 2020 को दोपहर में लगभग 3 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर साइड में लगे पत्थर से जा टकराई। जिस पर तीन व्यक्ति घायल हो गए थे वहीं इसकी सूचना 100 डायल को मिलने के बाद वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे।
जहां पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। वहीं 100 डायल द्वारा घटना स्थल के मौके पर पहुंचकर तीनों घायल व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय सिवनी में पहुंचाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया।
धूपलाल नेताम व कमल सिंह ठाकुर ने निभाया कर्तव्य
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीनों बाइक से आमगांव से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे। जिसमें चैन सिंह चौधरी पिता बहादुर सिंह चौधरी उम्र 26 वर्ष ग्राम आमगांव, संदीप चौधरी उम्र 16 वर्ष निवासी आमगांव, बाल कुमार चौधरी पिता रघु चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी छिंदवाड़ा यह घायल हुये जिन्हें 100 डायल का संचालन कर रहे है पायलट श्री कमल सिंह ठाकुर एवं आरक्षक 57 श्री धूपलाल नेताम द्वारा तत्परता के साथ जिम्मेदारीपूर्वक घायलों को 100 डायल वाहन के माध्यम से जिला चिकित्सालय समय पर पहुंचाकर उपचार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।