अंतरराष्ट्रीय चित्रकार श्रीमती कलावती श्याम के निधन पर परिवारजनों को सात्वना देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री कुलस्ते
भोपाल। गोंडवाना समय।
गोंडी चित्रकला को अंतराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात करने वाली अंतरराष्ट्रीय चित्रकार श्रीमती कलावती श्याम पत्नी श्री आनंद श्याम का बीते दिनों निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आस्था हॉस्पिटल में गंभीर बीमारी कैंसर के कारण उनका निधन हो गया था।
गोंडी चित्रकला को अंराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात करने वाली अंतरराष्ट्रीय चित्रकार श्रीमती कलावती श्याम के निधन पर उनके परिजनों को शोक सांत्वना देने के लिये केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते भोपाल में स्थित उनके घर पहुंचे।
अंतरराष्ट्रीय चित्रकार श्रीमती कलावती श्याम के पति श्री आनंद श्याम के भोपाल में स्थित घर पर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अंतरराष्ट्रीय चित्रकार श्रीमती कलावती श्याम के निधन पर गहरा दु:ख जताया।