कारगिल यौद्धा की बेटी रिमा कापसे का एमबीबीएस में चयन
रतलाम मेडिकल कॉलेज में करेंगी पढ़ाई
सारणी/बैतूल। गोंडवाना समय।
बैतुल जिले के सारनी के भुतपुर्व सैनिक की बेटी का रतलाम मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस में चयन हुआ है। हम आपको बता दे कि सामाजिक कार्यकर्ता भुतपुर्व सैनिक श्री मुन्नालाल कापसे जिन्होंने कारगिल युद्ध में देश को अपनी सेवाएं दी। उनकी बेटी रिमा कापसे जिन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र में लगन से कड़ी मेहनत कर पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है।