प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता की उपस्थिति में रजवाड़ा में होगी संभागीय बैठक
सिवनी। गोंडवाना समय।
वैश्य महासम्मेलन की संभागीय बैठक की तैयारियों के संबंध में 27 नबम्बर 2020 को रजवाड़ा में श्री विजय झांझरी प्रदेश महामंत्री की उपस्थिति में श्री मनीष अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष, युवा इकाई संभागीय अध्यक्ष श्री प्रवेश बाबु भालोटिया, जिला युवा इकाई अध्यक्ष श्री आशीष सोनी आदि द्वारा संभागीय बैठक की रूपरेखा तय की गई।
समय पूर्वक बैठक में पहुंचने का किया आग्रह
वैश्य महासम्मेलन की 28 नबम्बर 2020 को सुबह 8:30 बजे रजवाड़ा में वैश्य महासम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता पूर्व कैविनेट मंत्री म0प्र0 शासन की अध्यक्षता में बालाघाट संभाग की बैठक रखी गयी है। जिसमे बालाघाट, छिन्दवाड़ा एवं सिवनी जिले के प्रमुख पदाधिकारी, तहसील अध्यक्ष, महामंत्री प्रमुख सदस्य आमंत्रित हैं। श्री मनीष अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष (बालाघाट) वैश्य महासम्मेलन सिवनी में आयोजित बैठक में से सभी से आग्रहपूर्वक निवेदन करते हुये कहा है कि सभी समय पूर्व बैठक में पहुचें।