Type Here to Get Search Results !

बिरसा ब्रिगेड बालाघाट ने आचार्य मोतिरावन कंगाली व दादा हीरासिंग मरकाम जी को दी अश्रुपूर्ण आदरांजलि

बिरसा ब्रिगेड बालाघाट ने आचार्य मोतिरावन कंगाली व दादा हीरासिंग मरकाम जी को दी अश्रुपूर्ण आदरांजलि


बालाघाट। गोंडवाना समय। 

बालाघाट शहर के अर्पित सेवा संस्था बालाघाट में बिरसा ब्रिगेड बालाघाट, आॅल इंडिया इंडिजिनस स्टूडेंट फेडरेशन बालाघाट के छात्रो एवं अधिकारी/कर्मचारियों ने 30.10.2020 को आचार्य मोतीरावन कंगाली जी की पुण्यतिथि एवं राजनीति के मसीहा दादा हीरा सिंग मरकाम की छाया चित्र पर कैंडल जलाकर उन्हें अश्रुपूर्ण आदरांजलि दी गई। इस आदरांजलि कार्यक्रम में बिरसा ब्रिगेड बालाघाट के प्रभारी श्री गोविंद प्रसाद उइके जी ने दोनों महापुरुषो के जीवन पर प्रकाश डाला व इनकी समाज के प्रति दी गई उपलब्धि को समाज के बीच में बताई गई। दादा मरकाम जी के अभिभाषण बोलो नही करके दिखाओ पर अपने विचार रखे जिससे समाज में हर किसी को प्रेरणा लेने चाहिए। 

देश में आदिवासी समाज में क्रांति लाना है तो उसका एक मेव रास्ता है विचार


श्री गोविन्द प्रसाद उइके जी ने अपने अनुभवी मिशनरी विचार देते हुए बोले की विचार संसार से बड़े है और यदि इस देश में आदिवासी समाज में क्रांति लाना है तो उसका एक मेव रास्ता है विचार। हमारे बीच के लोग समाज को जातिगत संगठनो में बाट कर समाज को खण्डन करके सामाजिक राजनीति रोटी सेक रहे है ऐसे ठेकेदारो से समाज को बचाने के लिए हमे विचारो का आंदोलन चलाना पड़ेगा और इस विचारधारा के आधार पर हमे जाति समीकरण को खत्म कर सामाजिक एकीकरण की ओर आना पड़ेगा तब जाकर हम एक हो सकते। हमारी विचारधारा एक न होने के कारण आज भी हम एक नही है।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद         

इस कार्यक्रम में अर्पित सेवा संस्था के अध्यक्ष दादा बसंत वागदे जी, बिरसा ब्रिगेड बालाघाट से तिरुमाय चन्द्रकिरण उइके,संतोषी उइके, वीना कोर्राम,पुष्पा धुर्वे, कामिनी पंद्रे, तिरुमाल प्रभुदयाल उइके, डी.एल. उइके, डी.एस.उइके, प्रदीप परते, अशोक कोर्राम, दिनेश उइके, सालिकराम उइके, यू.एस. मर्सकोले, बी.सी. मेरावी, महेश मेरावी, विक्रम वट्टी, बसंत टेकाम, टी.एस.मरकाम, एस.एल.मरकाम, तुराप पंद्रे, पुनालाल भंडारी, छात्र संघ बालाघाट से जिला महासचिव सत्येंद्र इनवाती, जिला मीडिया प्रभारी रंजीत अडमे, जिला महासचिव राहुल मेरावी (बैहर), जिला सह प्रभारी नीतिन मर्सकोले, जिला मुख्यालय नगरीय प्रभारी विक्रम सिंह मर्सकोले, नगरीय मीडिया प्रभारी सुमित मरकाम, हर्ष मसराम, अवधेश इनवाती, राहुल उइके, राजेश जामुनपाने, दुर्गेश कोड़ापे, विक्रम उइके, पवन मसराम, राहुल खुड़साम, कमलेश बहेटवार, राजन काकोटिया, ईश्वर कुमरे, नीलेश कुमरे, रामकिशोर टेकाम, अनिल वाड़ीवा, अशोक उइके, रामकुमार मडावी, सतीश टेकाम, नवीन उइके,ज्वाला मरकाम, युवती छात्रो से तनवी उइके, प्रिया उइके, तनु टेकाम, मालन उइके, बुलबुल भण्डारी, रवीना नागभीरे, मंजू वाडिवे, रोशनी तिलगाम, पूजा कंगाली, संदीपा सिरसाम, रीना वरकडे, महिमा मडावी, हसीना वरकड़े।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.