मटन व मछली व्यापारियों ने बताई समस्यायें, विधायक ने समाधान के लिये कलेक्टर से की चर्चा
सिवनी। गोंडवाना समय।
विधानसभा क्षेत्र सिवनी के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन 18 नवंबर 2020 को जिला मुख्यालय में स्थित मटन व मछली व्यवसायिओं ने मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखी। इस दौरान विधायक श्री दिनेश राय द्वारा उपस्थित व्यवसायियों को मटन व मछली मार्केट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा उनकी समस्याएं सुनी गयी। इसके पश्चात अपनी बात रखते हुए व्यवसायियों ने निर्धारित मार्केट में ही दुकानों का संचालन करने की सहमती देते हुए विधायक श्री दिनेश राय से मटन व मछली मार्केट के बीच में सुविधा की दृष्टि से दीवार बनाये जाने की मांग की। इस संबंध मे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने कलेक्टर श्री राहुल हरिदास फटिंग को दूरभाष पर व्यवसायियों की भावनाओं से अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर ने व्यवसायियों की सुविधा अनुसार कार्यवाही किये जाने की बात कही।