काला तेंदुआ दिखने के कारण पर्यटकों में उत्साह
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच टाइगर रिजर्व के वनक्षेत्र में एक मादा तेंदुआ एवं उसके तीन शावक दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक शावक तेंदुआ काले रंग का है। जिस क्षेत्र में ये तेंदुए दिखाई पड़ रहे हैं उस क्षेत्र की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। श्री विक्रम सिंह परिहार, भा.व.से., मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी ने जानकारी देते हुये बताया कि सबसे पहले यह काला तेंदुआ शावक दिनांक 27 जुलाई 2020 को दिखा था। ऐतिहात के तौर पर कैमरा ट्रैप लगाकर संबंधित क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही थी।
इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार ध्यान दिया जा रहा हे। ये काला तेंदुआ दिनांक 17 सितम्बर 2020 को भी दिखा है। वहीं शनिवार दिनांक 28 नवंबर 20 को भी यह काला तेंदुआ शावक पर्यटकों को दिखा है। काला तेंदुआ दिखने के कारण पर्यटकों में बहुत उत्साह है।