अर्धनग्न होकर सड़कों पर किसानों ने किया प्रदर्शन
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।
कृषि कानूनों के खिलाफ और कृषि कानूनों को निरस्त कराने की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर के नजदीक डाक भवन के सामने से किसानों ने अर्धनग्न होकर सड़कों पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन शनिवार को किया। वहीं पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान 50 से अधिक किसानों को गिरफ्तार किया।
वहीं किसानों की शनिवार को ही कुंडली बॉर्डर पर पंजाब के 30 किसान संगठनों की बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि वे सभी किसान दिल्ली बॉर्डर पर ही रुकेंगे और बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान में नहीं जाएंगे। किसान नेताओं की बैठक पुन: होगी और आगे का निर्णय लिया जाएगा। मीटिंग किसान नेता हरमीत सिंह कादियान की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में मुख्य तौर पर जगजीत सिंह दल्लेवाल, बलबीर सिंह राजोवाल, बलविंदर सिंह राजू, मंजीत सिंह राय, दर्शन पाल, निर्भय सिंह डूडी एवं मंजीत सिंह धनेर मौजूद रहे।