खबासा व चंदरपुर में धरती आबा बिरसा मुण्डा जी की जयंति मनाया गया
सिवनी/कुरई। गोंडवाना समय।
कुरई ब्लॉक के ग्राम चन्दरपुर मे 15 नवंबर 2020 को धरती आबा, क्रांतिसूर्य महामानव बिरसा मुंडा जी के जयंति के अवसर पर जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जयंति कार्यक्रम आयोजक श्री वंश धुर्वे एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री आई जी सलामे की मौजूदगी में श्री रवि धुर्वे, श्री करन ऊईके, श्री अनिल गोनगे, श्री रवि कोवाचे, श्री भगत राऊत, श्री अंकित धूर्वे मौजूद रहे।
अंग्रेजों के विरूद्ध ऊलगुलान का बिगुल फूंका
वहीं कुरई ब्लॉक के ही खवासा चौक में 15 नवंबर 2020 को ही अबुआ दिशोम, अबुआ राज का नारा देते हुये अंग्रेजों के विरूद्ध ऊलगुलान का बिगुल फूंकने वाले भगवान बिरसा मूंडा की जयंति पर पुष्प हार अर्पित कर जयंति कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान श्री आई जी सलामे, श्री रवि धुर्वे, श्री गुलाब सिंग भलावी, श्री अनिल गोनगे, श्री राम सिंग भलावी, श्री मनोज बट्टी, श्री रवि कोवाचे, वृषभ सलामे आदि मौजूद रहे।