संविधान दिवस कार्यक्रम मनाकर नये चार्जमेन का किया सम्मान
महात्मा ज्योतिबा फूले जी की पूण्यतिथिी भी मनाया
जबलपुर। गोंडवाना समय।
संविधान दिवस कार्यक्रम एवं महात्मा ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथी मनाये जाने के साथ ही नये चार्जमेन को शुभकामनाएं देते हुये उनका सम्मान किया गया। एस.सी, एस.टी. डिफेंस एम्पलाइज कौंसिल जबलपुर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महामंत्री मुकेश बट्टी, अध्यक्ष महेश जाटव, राजेश जामुल्कर, शशिकांत यादव एसएसएस एवं नये चार्जमेन अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों एससी, एसटी डिफेन्स एप्लाइड कौंसिल जी सी एफ जबलपुर के सदस्यण्गण मौजूद रहे।