घंसौर ब्लॉक के पीयूषराज परते बीडीएस के लिए हुये चयनित
सिवनी। गोंडवाना समय।
जनजाति बाहुल्य ब्लॉक घंसौर के किन्दरई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कटिया निवासी श्री मनोज प्रीति परते के पुत्र पीयूषराज परते का चयन बीडीएस करने के लिए कस्तूरबा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर में हुआ है। परिवारजनों ने बताया कि पीयूषराज परते ने पहली से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई ग्राम कटिया में रहकर की है।
इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार की आकांक्षा योजना में चयनित होकर जबलपुर में 11 वीं, 12 वीं की शिक्षा हासिल की। मेडिक ल परीक्षा में सम्मिलित होकर बीडीएस शिक्षा के लिए कस्तुरबा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर के लिए चयनित हो अपने ग्राम क्षेत्र, माता-पिता एवं शिक्षकों को गौरवान्वित किया है।
परिवारजनों ने आगे बताया कि पीयूषराज परते ने ग्रामीण स्तर पर ही अपनी प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा हासिल किया। प्राथमिक वा माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल के शिक्षक श्री विपिन लखेरा, श्री सतेन्द्र परते, श्री सज्जन कु शरम व अन्य के मार्गदर्शन में यह स्थान प्राप्त किया है। परिवारजनों सहित सभी ने पीयूषराज परते को बधाई शुभकामना देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है।