केवलारी विधायक ने सिंचाई विभाग व विद्युत विभाग व सभी विभागों से संबंधित समस्याएं सुनकर किया निराकरण
केवलारी विधायक राकेश पाल ने सुनी किसानों व ग्रामीणों की समस्यायें
केवलारी। गोंडवाना समय।
विगत कुछ दिनों से केवलारी क्षेत्र के किसानों के द्वारा नहरों तथा विद्युत विभाग से संबंधित अनेक समस्याओं की शिकायत केवलारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री राकेश पाल सिंह से की जा रही थी। जिसके चलते 18 नवंबर 2020 दिन बुधवार को पीडब्लूडी रेस्ट हाउस केवलारी में विधायक श्री राकेश पाल सिंह ने किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग के साथ सभी विभागों की बैठक ली। वहीं उक्त बैठक मुख्य रूप से सिचाई एवं बिजली संबंधित समस्या के निराकरण हेतु रखी गई थी।
अधिकारियों को किसानों की सभी समस्याओ को हल करने के दिये निर्देश
वर्तमान समय में किसानों को गेहूं की फसल, चने की फसल हेतु पानी की आवश्यकता होती है। किसानों द्बारा केवलारी विधायक को बताया गया कि उनके खेतो तक नहर के द्बारा पानी नहीं पहुँच पा रहा है। इसके साथ ही नहरों का सुधार कार्य भी किया जाए, ऐसी अनेक समस्याओं को लेकर केवलारी विधानसभा के किसान बड़ी संख्या में केवलारी रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां पर विधायक श्री राकेश पाल द्बारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। इसके साथ ही किसानों के हितों को देखते हुए जल उपभोक्ता संस्था एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं सभी विभागों के अधिकारियों को किसानों की सभी समस्याओ को हल करने के निर्देश दिए गए।
किसानों ने नहरों का सुधार कार्यों को जल्द कराने की बात रखी
किसानों ने विधायक के समक्ष नहरों का सुधार कार्यों को जल्द कराने की बात रखी, जिसके चलते विधायक श्री राकेश पाल ने किसानों को विद्युत व सिचाई हेतु नहर सुधारीकरण कार्य को जल्द से जल्द कराने का आश्वासन देते हुये संबंधित अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। विधायक श्री राकेश पाल सिंह ने कहा कि किसान हमारे देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसलिये किसानों की समस्या का समाधान सबसे पहले किया जाएगा।
विभागीय अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद
विधायक की उपस्थिति में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों में एसडीएम अमित सिंह, सिचाई विभाग ईई पी सी महाजन, एसडीओपी श्री भगत सिंह भदौरिया, श्री राम बघेल एसडीओ, आर एस शर्मा एसडीओ, डी एस ठाकुर एसडीओ, तहसीलदार हरीश लालवानी, नायब तहसीलदार अमित नायक, तहसीलदार शेख इमरान, विद्युत विभाग ई ई मोतीलाल साहू, ए.ई. विद्युत विभाग पंकज डेहरिया, प्रभारी प्राचार्य रवि ठाकुर, शिक्षा विभाग सी एम बघेल, वीडीओ जनपद पंचायत केवलारी पी एस मरावी, कृषि विभाग ए आर मालाधरे, पशु चिकित्सक डॉ आर एस चेडगे, सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में पूर्व विधायक डाल सिंह मर्सकोले, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष मुकेश बघेल, जल उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष नवल श्रीवास्तव, शाहिद खान, नवनीत सिंह ठाकुर, लालू राय, छपारा मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, केवलारी मंडल अध्यक्ष सचिन अवधिया, पलारी मंडल अध्यक्ष वसंत ठाकुर, कान्हीवाड़ा मंडल अध्यक्ष रमेश राय, त्रयम्बक शरण मिश्रा, सिचाई विभाग के अध्यक्ष बालमुकुंद बघेल, संत कुमार गुमास्ता, भारत ठाकुर, ज्ञान सिंह ठाकुर, बलराम बघेल मलारा, बाल कृष्ण, देवी सिंह बघेल, अनूप बघेल, अरुण चौरसिया, कोमल राजपूत, नीरज ठाकुर, रवि जंघेला, संदीप बघेल, सचिन राजपूत, रुमाल सिंह बघेल, डॉ शिव राजपूत, दामोदर शुक्ला, आगा खान, भोला अहिरवार, संजय उइके किसान एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।