जीएसयू ने चौरापाठा में दी दादा हीरा एवं मोती को श्रद्धांजलि
केवलारी। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ब्लॉक शाखा केवलारी के द्वारा बीते 30/10/2020 दिन शुक्रवार को गांव चौरापाठा में जीएसयू की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के सामाज सेवी आकास जिलाध्यक्ष तिरूमाल मुकेश कुमार बट्टी की उपस्थिति में गोंडवाना रत्न संस्थापक दादा हीरा मरकाम जी एवं गोंडवाना रत्न दादा मोती रावण कंगाली जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुये सामज संदेश दिया गया कि समाज के उत्थान के लिये शिक्षा एवं जागृति देने का प्रयास किया।
वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता तिरू भैया लाल भालावी जी, ब्लाक अध्यक्ष जीएसयू दिनेश मर्सकोले, महासचिव मरकाम, गोगापा ब्लाक उपाध्यक्ष मतंलाल पुसाम समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति भी रही। ग्राम ईकाई जीएसयू चौरापाठा में कार्यक्रम सम्पन्न के दौरान अध्यक्ष रामप्रसाद बट्टी, उपाध्यक्ष सामीता परते उपाध्यक्ष, विजेंद्र मलगाम महासचिव अनिल बट्टी अन्य पदाधिकारियों का भी गठन कर इसके साथ ही सर्वसम्मति से यह भी लिया निर्णय लेकर सगंठन के विस्तार/गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन का दायित्व दिया गया।