चारगांव में अवैध रूप से ब्लास्टिंग किये जाने पर रोक लगाने कलेक्टर व खनिज अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सिवनी। गोंडवाना समय।
ग्राम पंचायत सारसडोल के अंतर्गत ग्राम चारगांव में अवैध तरीके से ब्लॉटिंग कर पत्थरों की खुदाई बड़े पैमाने पर की जा रही है जो कि नियमों के विरुद्ध है। इसको लेकर आसपास के क्षेत्रों में भूकम्प जैसे झटके महसूस किए जा रहे हैं। वहीं क्षेत्रवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत करते हुये इस तरह के अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही कर तुरंत रोके जाने की मांग किया है।
ब्लास्टिंग से जमीनों पर कम्पन एवं भूकंप जैसी स्थिति हो रही निर्मित
वहीं शिकायतकर्ताओं ग्रामीणजनों का कहना है कि अवैध रूप से ब्लास्टिंग किये जाने से जमीनों पर कम्पन एवं भूकंप जैसी स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाया जाकर भय की स्थिति सामान्य हो सके। इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने जिला कलेक्टर एवं खनिज अधिकारी ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान श्री राम सेना जिला अध्यक्ष रिंकुपाल, जिला मंत्री शुभम श्रीवास, भीम गोस्वामी, देवी शंकर पाल, नरेश पाल, गुंठु राठौर, देवेंद्र गोस्वामी नगर अध्यक्ष, राजा गोर, हेमेंद्र श्रीवास, वीरेंद्र परते एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।