समाज में भरोसा पैदा करना हमारी प्राथमिकता-उमाशंकर गुप्ता
प्रधानमंत्री के कथन को दोहराया जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
सिवनी। गोंडवाना समय।
वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की बालाघाट संभाग की बैठक शनिवार को होटल द ग्रैंड रजवाड़ा में आयोजित की गई। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता बालाघाट से होते हुए सिवनी पहुंचे और बालाघाट संभाग की बैठक में शामिल हुये।
कोरोना काल में वैश्य बंधुओं के द्वारा किए गए सेवा कार्य की सराहना
वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की बालाघाट संभाग की बैठक के प्रारंभ में मां महालक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में कोरोना काल में वैश्य बंधुओं के द्वारा किए गए निराश्रित, वृद्ध एवं निर्धन, असहाय लोगों के लिए किए गए कार्यों की सराहना की एवं कोरोना के संबंध में सुरक्षा निदेर्शों का पालन करने पर जोर दिया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कथन को दोहराया कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, उन्होंने सावधानी रखकर अपना कार्य करने के लिए कहा कि कोरोना भी चलेगा जीवन भी चलेगा।
सदस्यता विस्तार में सघन योगदान के लिए वैश्य बंधुओं का किया स्वागत
कार्यक्रम में छिंदवाड़ा से पधारे प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज भारद्वाज, जिला अध्यक्ष रमेश जाखोटिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जेपी नेमा, युवा इकाई जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, जिला प्रभारी युवा इकाई कपिल जैन ने भाग लिया एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नरेश दिवाकर, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री संजय मालू संरक्षक, श्री सुदर्शन बाजल, संभागीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल सिवनी, जिला अध्यक्ष गुलाबचंद गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष युवा इकाई प्रवेश बाबू भालोठिया, युवा इकाई अध्यक्ष आशीष सोनी, महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती रितु प्रमोद दहीकर ने अपनी अपनी इकाइयों द्वारा किया जा रहे सामाजिक सेवा के कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सिवनी जिला संगठन की सदस्यता विस्तार में सघन योगदान के लिए वैश्य बंधुओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में बरघाट से राजेंद्र सिंह ठाकुर, सुजीत सूर्यवंशी, घंसौर से सौरभ जैन, पीयूष जैन, सिवनी से नीलेश जैन, विजय अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, विनोद सोनी, श्रीमती शीतल अग्रवाल एवं अन्य वैश्य बंधुओं की उपस्थिति रही।
आसरा की रसोई में भोजन की व्यवस्था की गई
कार्यक्रम का मंच संचालन सफलतापूर्वक महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती रितु दहिकर के द्वारा किया गया एवं वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता के सिवनी आगमन पर
महिला इकाई के द्वारा सिवनी में चल रही मानसिक विक्षिप्तो एवं निराश्रित वृद्ध लोगों के लिए आसरा की रसोई में भोजन की व्यवस्था की गई।