डॉक्टर की भूमिका में नजर आयेंगे र्इंदावाड़ी के सरपंच शेर सिंह उईके
सिवनी। गोंडवाना समय।
फिल्म एक थी नर्स का स्पेशल प्रिव्यू कार्यक्रम का आयोजन 25 नवंबर 2020 को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र ठाकुर गुड्डू, विशिष्ट अतिथि श्री राजा बघेल, श्री पीयूष, श्री अंकित, श्री पृथ्वीराज जगने, मीडिया के साथी एवं जिलेवासियों की गरिमामयी उपस्तिथि में संपन्न हुआ।
इस फिल्म में जिन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग किया है। उनका हृदय से आभार मानते हुये र्इंदावाड़ी के युवा सरपंच ने कहा कि जाने अनजाने मुझसे कोई भूल हुई है तो उसके लिए माफी मांगा है। वहीं वे इस फिल्म में डॉक्टर साहब की भूमिका में दिखाई देंगे।