बरघाट महाविद्यालय के छात्र सत्येंन्द्र बोपचे रक्तदान महादान कर मानव सेवा के बने मिशाल
जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय सेवा योजना के कई छात्र हो गये थे रक्तदान के लिये तैयार
सिवनी/बरघाट। गोंडवाना समय।
रक्तदान महादान करते हुये शासकीय महाविद्यालय के छात्र सत्येन्द्र कुमार बोपचे रक्तदान करने के लिये प्रेरणास्त्रोत के रूप में सामने आये है। हम आपको बता दे कि कुमारी सविता बिसेन जिन्होंने 12 वी कक्षा उत्तीर्ण मध्य प्रदेश की टॉप 10 में किया था। वह शासकीय महाविद्यालय बरघाट की छात्रा है वह जिला चिकित्सालय सिवनी में पिछले तीन दिनों से भर्ती है। जिन्हें कमजोरी के चलते रक्त की कमी थी ओर रक्त की आवश्यकता थी, रक्त की तलाश को लेकर बहुत परेशानी थी। उक्त जानकारी छात्रा ने कार्यक्रम अधिकारी प्रो.बी एल इनवाती को दी कि उसका रक्त समूह ओ पॉजिटिव है और उन्हें रक्त की अति आवश्यकता है। प्रो.बी एल इनवाती ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ग्रुप में रक्त की आवश्कता हेतु संदेश प्रसारित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने पहल किया उसमें अभिलाष पाटिल और उसके साथ और भी स्वयंसेवक रक्त देने को सहर्ष तैयार हो गए।
मानवता की सेवा, देश और समाज के लिए हर वक्त कार्य करने के लिए किया प्रोत्साहित
जिसमें छात्र सत्येंद्र कुमार बोपचे पिता श्री खेलसिंह बोपचे ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान महादान करते हुये पुण्य कार्य को चरितार्थ करते हुए मानवता की सेवार्थ सराहनीय कार्य करते हुए जन-जन को प्रेरित करने का कार्य किया है। भविष्य में ऐसे युवाओं से देश व समाज तथा मानवता की सेवा हेतु ऐसे ही कार्य किए जाने की आशा और उम्मीद है। महाविद्यालय ऐसे पुरुषार्थी छात्रों के कार्य की सराहना करता है। इस कार्य के लिए पहल करने में अभिलाष पाटिल, प्राशु गौतम एवं अन्य स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं से महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्य के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सीबी झारिया तथा कार्यक्रम अधिकारी प्रो. बी एल इनवाती ने सभी की हौसला अफजाई किया और ऐसे ही मानवता की सेवा के साथ-साथ देश और समाज के लिए हर वक्त कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है।