विभागीय त्रुटी के कारण किसान होंगे परेशान, विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र
किसानों की समस्याओं का समाधान कराने खरीदी केन्द्र बदलने विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र
लखनादौन। गोंडवाना समय।
खरीफ उपार्जन वर्ष 2020-21 में जिले में धान खरीदी हेतु 99 उपार्जन केन्द्र बनाये गए हैं। जिसमें धीरे-धीरे खरीदी का कार्य गति पकड़ रहा हैं, वही कुछ खरीदी केन्द्रों में गांव की त्रटिपूर्ण मेपिंग के कारण किसान परेषान हो रहें हैं। अपनी परेषानी को लेकर गत दिवस किसान लखनादौन विधायक श्री योगेन्द्र सिंह बाबा से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
नजदीकी खरीदी केंद्र पार कर जाना पड़ेगा
लखनादौन विधायक श्री योगेन्द्र सिंह बाबा द्वारा सिवनी कलेक्टर को पत्र के माध्यम से किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने पत्र के माध्यम से मांग की हैं कि विभागीय त्रृटि के कारण केन्द्र क्रमांक-54037041 में जिन ग्रामों की मैपिंग करा दी गई है, जिससे किसान को एक खरीदी केन्द्र पार कर दूसरे खरीदी केन्द्र में जाना होगा। ऐसे ग्रामों को धान उपार्जन केन्द्र क्रमांक 54037040 में मेप करें जिससे किसान अपनी सुविधानुसार धान का विक्रय कर सकें।
इन ग्रामों के किसानों की है समस्या
विधायक के पत्रानुसार किसानों द्वारा जिन ग्रामों की सूची दी हैं, जिनमें ग्राम भिलमा प.ह.नं. 00083, बम्होड़ी, प.ह.नं. 00101, बटका प.ह.नं.00094, नांगदहार, प.ह.नं.00085, सेलुआ प.ह.नं.00082, नवलगांव प.ह.नं 0084, खमरियागोसांई प.ह.नं.00092, सिहोरा प.ह.नं.00086, मोहगांवखुर्द प.ह.नं.00096, बगलई प.ह.नं.00097, भजिया प.ह.नं.00091, मूड़ापार प.ह.नं.00097, भरदा प.ह.नं.00100, चीलाचोंदप.ह.नं.00096, गोरखपुर प.ह.नं.00091, सारंगपुर प.ह.नं.00091, गुधना प.ह.नं.000, खैरी प.ह.नं00088 प्रमुख रूप से शामिल हैं। लखनादौन विधायक ने किसानों द्वारा की गई मांग अनुरूप, उनके आवागमन की समस्या के निराकरण हेतु उपार्जन केन्द्र संसोधित कराये जाने हेतु सिवनी कलेक्टर को पत्र लिखा है।