किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर सिवनी विधायक ने की एमपीईबी अधिकारियों के साथ की बैठक
सिवनी। गोंडवाना समय।
विधानसभा क्षेत्र सिवनी के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन 18 नवंबर 2020 कोे अपने निवास पर किसान बंधुओं को हो रही बिजली समस्या को लेकर एमपीईबी के अधिकारियों की बैठक ली। जहां पर विधायक श्री दिनेश राय ने एमपीईबी के अधिकारियों से कहा कि हमारे किसान बंधुओं को इस समय जहां बिजली की भारी आवश्यकता होती है परंतु उन्हे ऐसे समय मे सुलभ बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसका अतिशीघ्र निराकरण किये जाने की बात कही।
20 नवंबर तक सुलभता के साथ बिजली प्रदाय का अधीक्षण यंत्री ने दिया आश्वासन
इस दौरान विधायक श्री दिनेश राय के निवास पहुंचे एमपीईबी अधीक्षण यंत्री श्री मिश्रा ने विधायक को आश्वस्त कराते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के टूटे तारों का दुरुस्तीकरण, सभी जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने व अन्य आवश्यक सुधार कार्य कर आगामी 20 नवंबर तक सुलभता के साथ बिजली प्रदाय किये जाने की बात कही। जिस पर विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा अधीक्षण यंत्री श्री मिश्रा व उपस्थित अधिकारियों से उक्त संबंध मे पुन: 20 नवंबर 2020 को समीक्षा बैठक किये जाने की बात कही गई।